DESH KI AAWAJ

65 हजार रुपये के पुराने नोट लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा भिखारी, बदले जाने की लगाई गुहार

तमिलनाडु के कृष्णगिरी में एक भिखारी के पास 65 हजार रुपये के पुराने डिमॉनेटाइज्ड नोट पाए गए हैं, जो आज जिला कलेक्टर के पास पेटिशन देने पहुंचा था कि उसके 65 हजार के पुराने नोट बदले जाए

तमिलनाडु के कृष्णगिरी में एक भिखारी के पास 65 हजार रुपये के पुराने डिमॉनेटाइज्ड नोट पाए गए हैं जो आज जिला कलेक्टर के पास पेटिशन देने पहुंचा था कि उसके 65 हजार के पुराने नोट बदले जाए. चिन्नकन्नु नाम का यह शख्स कृष्णागिरी के चिन्ना काउंटानूर गांव का रहने वाला है. उसके पास 65 हजार, 500 और 1000 के नोट में है जो सरकार ने 2016 नवंबर 8 को ही बैन कर दिए थे.

नोट बदलने की लगाई भिखारी ने गुहार

इस भिखारी का कहना है कि ये नोट उसने कहीं छिपा रखे थे, लेकिन उसे याद नहीं था कि उसने ये नोट कहां रखे थे. अंधा होने के कारण वो उस जगह को पहचान नहीं पाया. कई दिनों की मेहनत और भीख मांगकर उसने ये राशि जमा की थी, लेकिन खराब सेहत, याद न आने के कारण उसे नहीं पता था कि नोट कहां है. ऐसे में जल्द उनके नोट अब बदले जाए इसकी गुहार लेकर वो जिला कलेक्टर के पास पहुंचा.

8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का पीएम मोदी ने किया था ऐलान

बता दें कि 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने तब ऐलान किया था कि 30 दिसंबर तक ये पुराने नोट बदले जा सकेंगे. 

admin
Author: admin