DESH KI AAWAJ

सम्मान समारोह होटल ग्रीनलैंड में आयोजित किया।

सम्मान समारोह होटल ग्रीनलैंड में आयोजित किया।

आज भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा खैरथल के विकास अधिकारी राकेश मीना द्वारा खैरथल छेत्र में उत्कृष्ट बीमा सेवा कार्य करने वाले अभिकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें खैरथल में LIC के प्रभंधक श्री राजकुमार अग्रवाल एवं सहायक प्रभंधक श्री बी डी शर्मा जी ने छेत्र के श्रेष्ठ अभिकर्ताओं का सम्मान किया ।जिसमे श्री राधाकिशन रोचवानी, श्रवण गुप्ता, पवन यादव, मुकेश गुप्ता , कुशल गुप्ता, सोनू शर्मा, कृष्ण जाट मोती लाल आदि 50 से ज्यादा अभिकर्ता मौजूद रहे।

admin
Author: admin