DESH KI AAWAJ

आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ किया जबरन दुष्कर्म

आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ किया जबरन दुष्कर्म

पीड़िता के पति द्वारा आरोपी को उलाहना देने पर आरोपी द्वारा उसके परिजनों के साथ भी की मारपीट

पीड़िता ने भिनाय पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । सरवाड के
निकटवर्ती ग्राम बड़गांव सुरखण्ड निवासी एक विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी द्वारा उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़िता द्वारा भिनाय पुलिस थाने में एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की तथा पीड़िता ने उसके साथ जबरन हुए दुष्कर्म के मामले में भिनाय पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही करने का आरोप लगाकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की। इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने दिनाक 29 सितंबर 2024 को भिनाय स्थित पुलिस थाने में एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया की ग्राम बड़गांव सुरखण्ड निवासी बलवीर पुत्र गोपाल गुर्जर ने उसे, उसके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। प्रस्तुत रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया की दस दिन पहले इस घटनाक्रम की जानकारी मेरे पति को हुई तो उसके पति ने आरोपी बलवीर गुर्जर को ऐसा नही करने के लिए बोला जिस पर आरोपी ने मेरे पति के साथ गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी तथा 29 सितंबर 2024 को प्रात करीब 8,30 बजे पीड़िता का पति, ससुर आदि आरोपी को समझाने गए तो आरोपी बलवीर गुर्जर एवम वहां पर मौजूद गोपाल गुर्जर एवम धन्ना गुर्जर ने मिलकर लाठी डंडों से पीड़िता के परिजन के साथ मारपीट की तथा हॉकी की स्टिक से पीड़िता के ससुर के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया जिस पर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए तथा आरोपी मेरे ससुर को मरा हुआ समझकर मौके से भाग गए। इसके बाद पीड़िता के ससुर को उपचार के लिए भिनाय स्थित अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें अजमेर जे एल एन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रस्तुत रिपोर्ट में पीड़िता ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की वही दुष्कर्म पीड़िता ने सरेराह से बातचीत के दौरान बताया की आज से लगभग छ वर्ष पूर्व रात्रि के समय वह अपने घर मे सोई हुई थी और इस दौरान पड़ोस में रहने वाले आरोपी बलवीर गुर्जर बाड से कूदकर उसके घर के अंदर आ गया और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर उसकी फोटो खींच ली। पीड़िता ने बताया की इसके बाद से ही आरोपी उसे, उसके बच्चों व पति को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता रहा ओर फिर परेशान होकर उसने इस मामले में अपने पति को बताया। बहरहाल जबरन दुष्कर्म की शिकार हुई उक्त महिला ने भिनाय पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है।

admin
Author: admin

04:44