बहरोड़ क्षेत्र के राठ इंटरनेशनल स्कूल में 19वें वार्षिकोत्सव ‘वर्चुओसिटी’ का आयोजन किया गया।
बहरोड़ क्षेत्र के राठ इंटरनेशनल स्कूल में 19वें वार्षिकोत्सव ‘वर्चुओसिटी’ का आयोजन किया गया।
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत बहरोड
बहरोड़ क्षेत्र के राठ इंटरनेशनल स्कूल में 19वें वार्षिकोत्सव ‘वर्चुओसिटी’ का आयोजन रविवार, 30 अक्टूबर को किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जले सिंह यादव ने बताया की
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय चेयरमैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट सी. एल. वर्मा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती अंशुबाला, नीमराना पंचायत समिति प्रधान श्रीमती संतोष यादव, तथा राठ इंटरनेशनल स्कूल की एक अनूठी और विशेष पहल के तहत सी.बी.एस.ई. बोर्ड कक्षा 12 विज्ञान जिला टॉपर रियादीप (पुत्री श्री मनोज कुमार) कक्षा 12 वाणिज्य टॉपर भानु (पुत्र श्री घनश्याम गुप्ता), कक्षा 12 कला टॉपर आशुतोष (पुत्र श्री मनोज कुमार), कक्षा 10 टॉपर हर्ष (पुत्र श्री सुधीर कुमार), आइ.आइ.टी टॉपर समीर (पुत्र श्री अजय कुमार), नीट टॉपर आशुतोष (पुत्र श्री सतवीर यादव) एवं उनके अभिभावक रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष और मुख्य अतिथि द्वारा शांति दूत सफेद कबूतरों को खुले आकाश में उड़ाकर और लैंप लाइटिंग के साथ की गई। इस अवसर पर बच्चों ने परेड, एनसीसी परेड, बैंड, योगा, पिरामिड, ताइक्वांडो, स्केटिंग और रिंग फायर एक्ट का प्रदर्शन किया गया प्राचार्य के पी बर्वे ने विद्यालय की उपलब्धियों जिसमें श्रेष्ठा स्कीम में चयनित एकमात्र विद्यालय, आइ. आइ. टी. , नीट, एन. डी. ए., एनटी एस ई, एसटीएसई, में पुरे राजस्थान मे सर्वाधिक सेलेक्शन और बोर्ड एग्जाम में भी सर्वश्रेष्ठ रिज्लट देकर जिले मे प्रथम रहकर अपनी अलग पहचान बनाने वाला राठ विधालय है आदि से अवगत कराया। बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और घूमर नृत्य के माध्यम से हमें भारतीय संस्कृति से अवगत कराया।
चेयरमैन बलवान सिंह यादव ने कहा कि पहले जहां क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बाहर जाना था वहीं अब बाहर के छात्र भी राठ इंटरनेशनल स्कूल में पढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना की थी वो इसकी उपलब्धियों को देखकर लगता है कि सफल हो रहा है, पर अभी बहुत आगे जाना है और नई ऊंचाइयों को छूना है। छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य पोटली बाबा, ओम साईं राम, हैप्पी डांस, पार्टी डांस, चन्दा सूरज, गिव मी ए रिंग और स्पाइडर मैन ने सभी को अभिभूत कर दिया। मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट सी. एल. वर्मा ने दो कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि राठ इंटरनेशनल स्कूल क्षेत्र में शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस वार्षिकोत्सव में इस की मुख्य थीम ‘वर्चुओसिटी’ को ध्यान में रखते हुए एक्ट एवं नृत्य के माध्यम से श्रवण कुमार, अरूणिमा, सिस्टर निवेदिता, एकलव्य, सिद्धार्थ, राजा राम मोहन राय, विक्रम बत्रा, राजा हरिश्चन्द्र, महात्मा गांधी और नीरजा के जीवन परिचय और उपलब्धियों को दिखाते हुए भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया बच्चों में अच्छे संस्कारों की नींव रखने की कोशिश की गई। कार्यक्रम का समापन उप इस अवसर पर सचिव नितेश यादव डायरेक्टर शिवानी यादव ने बताया की माता-पिता व विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने वाला क्षेत्र में एकमात्र राठ विद्यालय ही है
उपप्राचार्या श्रीमती कुसुम यादव द्वारा वोट ऑफ थैंक्स के साथ समापन किया गया इस अवसर पर अकेडमिक डायरेक्टर संदीप यादव, कोचिग से पंकज कोऑर्डिनेटर मीना यादव अजय यादव नंदिनी आशीष कौशिक नीतू सोनी सुरेंद्र मीणा मोहित कुंडू मोतीलाल प्रवीण कुमार आदी सभी एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।