DESH KI AAWAJ

देरांठू क्षेत्र मे सौर ऊर्जा केबल चोरो का आतंक, लाखो रुपए के केबल चोरी कर ले गये

देरांठू क्षेत्र मे सौर ऊर्जा केबल चोरो का आतंक, लाखो रुपए के केबल चोरी कर ले गये

चोर चुस्त तो पुलिस मस्त कहावत हो रही चरितार्थ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र मे सौर ऊर्जा सयन्त्रो से केबल चोरी का सिलसिला करीब दो माह से चल रहा है । रबी फसल की तैयारी मे जुटे किसान लाखो रुपए खर्च कर खेतो मे सौर ऊर्जा लगवा , दिन रात एक कर सिचाई करके फसल तैयार करने मे लगे है । वही शातिर केबल चोर किसानों के इधर से उधर होते ही मिनटो मे केबल काट फरार हो रहे है । जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरने के साथ दौहरी पैसे की मार वापस कैबल लाकर लगाने मे हो रही है । किसान दिन रात खेतो मे रखवाली कर रहे है , उसके बाद भी शातिर चोर मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे रहे । वही पुलिस थाने मे अज्ञात केबल चोरो के खिलाफ कई मामले दर्ज होने के बाद भी केबल चोर आज तक हाथ नही लगे । वही दो महिनो से लगातार हो चोरीया रुकने का नाम नही ले रही है । देरांठू मे दो दिन पूर्व फिर किसानों की चोकसी के बाद भी चोर पांचू पुत्र मांगू जाट आवडा वाले , पप्पू पुत्र नाथू जाट , रामदेव बागडा , रामनारायण पुत्र धन्ना जाट व कालु धान्धा के कुऐ पर लगे सौर ऊर्जा सयन्त्रो से केबल काट ले गये । वही मगंलवार रात्रि को चोर फिर कालु धान्धा के अन्य कुऐ पर लगी केबले काटने आये । लेकिन चोकसी होने पर भाग गए । ग्रामीणों ने बताया चोर मोटरसाइकिल पर आये व चार के करीब नजर आए , जो मुंह पर कपडा बांधे हुये थे । जिस पर देखते ही उनका ग्रामीणो ने पिछा भी किया , लेकिन हाथ नही आये । इस बार ग्रामीण पूरी चोकसी मे लगे है । ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसमे पुलिस का भी पूर्ण सहयोग मिले तो शातिर चोर शीध्र गिरफ्त मे आ सकते है ।

admin
Author: admin