DESH KI AAWAJ

नसीराबाद से केकड़ी देवली फोरलेन सडक निर्माण का टेंडर हुआ जारी, विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रयासों से मिली बड़ी सौगात

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद केकड़ी देवली क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से प्रतीक्षित केकड़ी–नसीराबाद फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना को लेकर अब ठोस कदम उठाया गया है। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप परियोजना के प्रथम चरण के तहत केकड़ी–देवली खंड (राज्य राजमार्ग-26) को 2 लेन से 4 लेन में अपग्रेड करने का टेंडर जारी कर दिया गया है।
इस सड़क का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड पर किया जाएगा।
कुल लंबाई : 53.100 किलोमीटर
अनुमानित लागत : ₹44,208 लाख
कार्यावधि : 24 माह है । इस परियोजना के पूर्ण होने से केकड़ी, देवली नसीराबाद एवं आसपास के क्षेत्रों को जयपुर, अजमेर और बूंदी सहित प्रमुख शहरों से सुगम व तेज रफ्तार सड़क संपर्क मिलेगा।
जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों का मानना है कि इस परियोजना से न केवल यात्रा समय कम होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों, व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

admin
Author: admin