DESH KI AAWAJ

तहसील प्रशासन ने हटवाए भवानीखेड़ा में अतिक्रमण खुलवाए सार्वजनिक रास्ते

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर

तहसील प्रशासन ने हटवाए भवानीखेड़ा में अतिक्रमण खुलवाए सार्वजनिक रास्ते

अजमेर जिले के क्षेत्र नसीराबाद के राजस्व ग्राम भवानीखेड़ा के सिवाय चक  खसरा नम्बर 29 से बुद्धवार को नसीराबाद तहसील प्रशासन ने पुलिस जाब्ते और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाए। तहसीलदार हरेन्द्र मूंड के नेतृत्व में तहसील कार्यालय की टीम ने बुद्धवार को राजस्व ग्राम भवानीखेड़ा में खसरा नम्बर 29 पर अवैध रूप से काबिज़ विजय लाल पुत्र काना राम जाति ढोली द्वारा तारबंदी कर किये गए वर्षो पुराने अतिक्रमण को पुलिस जाब्ते और जेसीबी की मदद से हटवाया तथा अतिक्रमण में प्रयुक्त सामग्री को जब्त कर कब्जा राज लिया । वहीं नायब तहसीलदार श्रीनगर के नेतृत्व में भू अभिलेख निरीक्षक एवम पटवारियों की टीम द्वारा भी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में ग्राम मोड़ी में अतिक्रमण ग्रस्त रास्ते को खुलवा कर आवागमन सुचारू करवाया । तहसीलदार हरेन्द्र मूंड ने बताया कि भविष्य में भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

admin
Author: admin