DESH KI AAWAJ

शिक्षक दिवस पर नसीराबाद रोटरी क्लब द्बारा शिक्षकों को किया सम्मानित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद रोटरी क्लब द्वारा टीचर डे पर अध्यापकों का सम्मान किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष झवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की भांति इस साल भी 5 सितंबर को टीचर्स डे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम नसीराबाद के गांधी चौक स्थित जैन भवन में आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसीराबाद छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ नीतिश गुप्ता रहे । आयोजित कार्यक्रम में स्कूलों और कॉलेज के शिक्षकों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । शिक्षक सम्मान समारोह के साथ ही रोटरी क्लब नसीराबाद के द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के दसवीं कक्षा में हाईएस्ट मार्क्स लाने वाले 11 विद्यार्थियों को 1100 -1100 रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर नंदकिशोर गर्ग, सेक्रेटरी हेमंत जैन और अन्य रोटरी क्लब मेंबर मौजूद रहे। मंच संचालन सीमा सेठी और हिमांशु गर्ग ने किया ।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब नसीराबाद के सभी रोटेरियन सदस्यों ने और मीडिया साथियों ने अपने सहभागिता दर्ज कराई‌ ।

admin
Author: admin