DESH KI AAWAJ

करवा चौथ पर शिक्षक केशुलाल प्रजापत ने महिलाओं को कहा गधी

उदयपुर, संवाद सूत्र। जिले के आदिवासी बहुल उपखंड झाड़ोल के दमाणा गांव के सरकारी शिक्षक ने करवा चौथ पर विवादास्पद स्टेटस लगाया। जिसको लेकर विभिन्न महिला और हिन्दू संगठन उद्वेलित हो उठे। उन्होंने शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है। शिकायत मिलने पर झाड़ोल थाना पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश में जुटी है। आरोपित शिक्षक ने करवा चौथ करने वाली महिलाओं को गधी बताया है।

टीचर ने अपने स्टेट‌्स यह पोस्टर शेयर किया, जिसमें करवा चौथ करने वाली महिलाओं को गधी बताया।

मिली जानकारी के अनुसार झाड़ोल उपखंड के दमाणा गांव स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक केशूलाल प्रजापत ने सुबह 8:30 बजे विवादास्पद स्टेटस लगाया। जिसे देखकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने केशूलाल के खिलाफ झाड़ोल थाने में रिपोर्ट दी थी। शिक्षक के इस तरह के भड़काऊ स्टेट्स से ग्रामीणों में भी रोष है ओर उन्होंने उपखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिक्षक के किए गए पोस्ट के चलते हिंदू संगठनों के साथ महिला मोर्चा और व्यापार मंडल के लोग भी विरोध जताने थाने पहुंचे। लोगों ने नारेबाजी करते हुए टीचर की गिरफ्तारी की मांग की।थानाधिकारी श्रवण जोशी ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर उनकी तलाश की जा रही है। इधर, बजरंग दल के संयोजक राजेश सोनी और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीलमराज पुरोहित का कहना है कि आरोपित शिक्षक का हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ करने का यह पहला मामला नहीं, इससे पहले भी वह इसी तरह विवादास्पद कमेंट करता रहता है। इस बार उसने महिलाओं और हिन्दू धर्म की परम्परा और आस्था के विपरीत कंमेंट किया, जो बर्दाश्त से बाहर है। इस मामले में लोगों ने उसके स्कूल के प्राचार्य तथा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोरध्वज व्यास को भी शिकायत कर शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।  

admin
Author: admin