DESH KI AAWAJ

टाटा मोटर्स ने फ्लीट सेगमेंट के लिए XPRES-T EV सेडान उतारी, जानिए कीमत

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान एक्सप्रेस-टी ईवी (XPRES-T EV) लॉन्च कर दिया है.

नई दिल्ली. देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुधवार को कहा कि उसने अपने एक्सप्रेस ब्रांड के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान एक्सप्रेस-टी ईवी (XPRES-T EV) उतारी है जिसकी कीमत 9.54 लाख रुपये (फेम सब्सिडी के बाद शुद्ध कीमत) से शुरू होती है. यह कार खासतौर पर फ्लीट यानी गाड़ियों का बेड़ा रखने वाले ग्राहकों के लिए पेश की गई है.

यह सेडान कार दो ट्रिम्स में आएगी – एक्सप्रेसटी 165 और एक्सप्रेसटी 213 जो क्रमशः 165 किमी और 213 किमी की रेंज देंगी. एक्सप्रेस टी 165 के दो संस्करणों की कीमत 9.54 लाख रुपये और 10.04 लाख रुपये है, जबकि एक्सप्रेस टी 213 के दो संस्करणों की कीमत क्रमश: 10.14 लाख रुपये और 10.64 रुपये है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”मोबिलिटी सेवाओं, कॉरपोरेट और सरकारी बेड़े संबंधी ग्राहकों पर लक्षित, एक्सप्रेस-टी ईवी एक इष्टतम (Optimal) बैटरी आकार, कैप्टिव फास्ट चार्जिंग समाधान के साथ आएगी जिनसे सुरक्षा और सवारी के आराम के अलावा असाधारण रूप से रखरखाव का कम लागत सुनिश्चित होगी. इन चीजों को देखते हुए यह कार बेड़ा मालिकों और संचालकों के लिए आकर्षक साबित होगी.”

टाटा मोटर्स इस समय पर्सनल कार सेगमेंट में नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी कारें बेचती है.

Tata Punch SUV का टीजर हुआ रिलीज

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Punch का टीजर रिलीज किया है. टीजर में दावा किया गया कि टाटा पंच में एक से अधिक टैरेन मोड होंगे. एक ऐसा फीचर है जो कि अधिकतर कॉम्पैक्ट और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ही देखने को मिलते थे, छोटी कारों में नहीं. टीजर में यह भी कहा गया कि टाटा एसयूवी Punch बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी.

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat