DESH KI AAWAJ

T20 World Cup: वाशिंगटन सुंदर के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर संशय, इस गेंदबाज को मिल सकता है फायदा

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में होने हैं. इससे पहले भारतीय युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल हो गए हैं. ऐसे में उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर संशय है. उनकी जगह आर अश्विन (R Ashwin) को मौका दिया जा सकता है.

नई दिल्ली. युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर उंगली पर चोट लगी थी. 21 साल के सुंदर एनसीए (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में होने हैं. वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबले 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने हैं. बिना आईपीएल के वाशिंगटन सुंदर का वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना मुश्किल है. उनकी जगह अश्विन को मौका मिल सकता है.

आर अश्विन (R Ashwin) टी20 इंटरनेशनल में 50 से अधिक विकेट ले चुके हैं. हालांकि जुलाई 2017 के बाद से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. वे भारत की ओर से बतौर स्पिन गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 46 टी20 इंटरनेशनल में 23 की औसत से 52 विकेट लिए हैं. 2 बार 4 विकेट लिए हैं. 8 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. युजवेंद्र चहल बतौर भारतीय स्पिनर 63 विकेट के साथ टाॅप पर हैं.

252 मैच का बड़ा अनुभव है अश्विन के पास

यूएई की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल जानी जाती है. ऐसे में आर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 252 मैच में 249 विकेट ले चुके हैं. उनकी इकोनॉमी 7 से कम की है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. वे टीम इंडिय की ओर से 79 टेस्ट में 413 और 111 वनडे में 150 विकेट ले चुक हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो अश्विन ने 135 मैच में 655 विकेट लिए हैं.

सिर्फ 2 भारतीय स्पिनर टी20 में 50 से अधिक विकेट ले सके

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय स्पिन गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखें तो सिर्फ 2 ही गेंदबाज 50 से अधिक विकेट ले सके हैं. इसमें युजवेंद्र चहल और आर अश्विन हैं. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 41 विकेट के साथ तीसरे, बाएं हाथ के ही स्पिनर रवींद्र जडेजा 39 विकेट के साथ चौथे और युवराज सिंह 28 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं. यानी प्रदर्शन के हिसाब से भी आर अश्विन वर्ल्ड कप खेलने की रेस में हैं.

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat