DESH KI AAWAJ

स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा 1 को तथा महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 2 जनवरी को आयेगी अजमेर मे

स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा 1 को तथा महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 2 जनवरी को आयेगी अजमेर मे

यात्रा का माखुपुरा मे होगा भव्य स्वागत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा अजमेर में 1 जनवरी को प्रवेश करेगी। यह यात्रा करीब पांच दिनों तक जिले भर में भ्रमण कर स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रचार प्रसार करेगी। यात्रा के साथ ही साहित्य रथ भी होगा, जिसमें विवेकानंद की पुस्तकें उपलब्ध होंगी। अजमेर में आयोजन समिति के संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि 1 जनवरी को शाम पांच बजे विजय लक्ष्मी पार्क में नागरिक सम्मेलन रखा गया है। इस सम्मेलन में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण देवाचार्य भी सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे। जैन ने बताया कि इस दिन प्रात: 7 बजे से विवेकानंद संदेश साइकिल रैली आनासागर चौपाटी से रीजनल कॉलेज तक निकलेगी। दोपहर दो बजे परबतपुरा बाईपास से वाहन रैली के जरिए संदेश यात्रा को महावीर सर्किल तक लाया जाएगा। महावीर सर्किल से यात्रा विजय लक्ष्मी पार्क पहुंचेगी। इस दौरान युवा स्वामी विवेकानंद के भेष में चलेंगी। यात्रा के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829147270 पर सुनील दत्त जैन से ली जा सकती है।

माखुपुरा मे शोभायात्रा का होगा भव्य स्वागत
भारतीय संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से विवेकानन्द केन्द्र द्वारा निकाली जा रही “विवेकानन्द सन्देश यात्रा” जो युवाओं के लिए स्वामी विवेकानन्द जी का सन्देश लेकर खेतड़ी से माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा प्रारंभ की गई थी। यह यात्रा पूरे राजस्थान का भ्रमण कर रही है। विवेकानन्द संदेश यात्रा राजस्थान, प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए अजमेर में आगामी रविवार 1 जनवरी 2023 को पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में मगंलवार को माखुपुरा में एक जनवरी को यात्रा में भव्य शोभायात्रा व स्वागत कार्यक्रम का हिस्सा सहभागी बनने हेतु संजय वैष्णव माखुपुरा प्रभारी , नरेंद्र सिंह राठोड, तगत सिंह दांता , सुरेन्द्र सिंह रावत परबतपुरा , बिरम सिंह रावत चैनपुरा , रामसिंह रावत माखुपुरा ,सुश्री बेबी सुवाल माखुपुरा,श्री मति बबिता वैष्णव मातृशक्ति प्रभारी माखुपुरा द्वारा गाँव गाँव जाकर स्वामी जी का सन्देश पहुंचाऐगे । अभियान के अंतर्गत निमंत्रण पत्रक वितरित कर यात्रा में भाग लेने हेतु आग्रह करते हुए विवेकानंद संदेश यात्रा मे शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे है । भव्य शोभायात्रा का स्वागत माखुपुरा ग्रामवासियों द्वारा पर्वतेश्वर महादेव मंदिर परबतपुरा पर किया जाएगा। माखुपुरा प्रभारी वैष्णव ने बताया कि शोभायात्रा मे शामिल होने वाले सभी युवा एवं माता बहनो पारंपरिक वेशभूषा में स्वामी विवेकानंद जी जैसी पगड़ी पौशाक धारण कर बड़ी संख्या में सहभागी बनेगी ।

admin
Author: admin