DESH KI AAWAJ

पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने संत फ्रांसिस विधालय अजमेर की छात्र/छात्राओं को साइबर सुरक्षा की दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने संत फ्रांसिस विधालय अजमेर की छात्र/छात्राओं को साइबर सुरक्षा की दी जानकारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । संत फ्रांसिस उ.मा.विधालय अजमेर में साइबर सुरक्षा विषय पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई द्बारा एक सेमिनार का आयोजन कर विधालय के छात्र/छात्राओं को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी। सेमिनार में अलवर गेट थानाधिकारी श्याम सिंह एवं सर्व धर्म के अध्यक्ष प्रकाश जैन भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के द्बारा छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के उपाय के साथ साइबर सिक्योरिटी व उसके मुद्दों और उसकी चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। वर्तमान समय में होने वाली आनलाईन ठगी की सत्य घटनाओं द्बारा विधार्थियों को जागरूक किया। जिसे सभी विधार्थियों ने जागरूक होकर सुना और समझा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिस्टर शुभा ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विश्नोई को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

admin
Author: admin