DESH KI AAWAJ

12 साल से गुमशुदा महिला सीमा देवी को ढूंढने में मिली सफलता

12 साल से गुमशुदा महिला सीमा देवी को ढूंढने में मिली सफलता

रिपोटर। दीपक सेन

इटावा 23 सितंबर इटावा थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर 2010 को गुम हुई महिला सीमा देवी पुत्री बाबू लाल बेरवा उम्र 33 वर्ष निवासी बंबुलिया थाना इटावा को श्रीमान अधीक्षक महोदय कोटा ग्रामीण श्रीमान उप अधीक्षक महोदय इटावा एवं थाना अधिकारी महोदय इटावा के निर्देशन में टीम गठित कर श्री रामस्वरूप राठौर उप निरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह मीणा श्री सांवरमल कांस्टेबल एवं श्रीमती अनुसूया महिला कांस्टेबल इटावा ने आज दिनांक 23 . सितंबर को तलाश करने में सफलता प्राप्त की एवं उसके परिजनों को सुपुर्द किया। जिससे परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई

admin
Author: admin