उपखण्ड अधिकारी यादव ने किया ग्राम पंचायत लवेरा व मोडी का दौरा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद देवीलाल यादव ने मंगलवार को ग्राम पंचायत लवेरा एवं ग्राम मोडी का दौरा किया । इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत लवेरा में कार्यरत फार्मर रजिस्ट्री के कार्य एवं ग्राम मोडी में विद्यालय,आंगनवाड़ी एवं मिड डे मील योजना का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विधालय के छात्र-छात्राओं से चर्चा कर शैक्षिक स्तर एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें सामान्यतया व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई ।
