उपखंड अधिकारी भादरा को औचक निरीक्षण में 46 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जबकि 4 कार्यालयों पर ताले लगे मिले
उपखंड अधिकारी भादरा को औचक निरीक्षण में 46 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जबकि 4 कार्यालयों पर ताले लगे मिले
भादरा, 6 सितंबर / स्थानीय उपखंड अधिकारी शकुन्तला चौधरी द्वारा सोमवार को उपखंड स्तर के कार्यालयों के किए गए औचक निरीक्षण के दौरान अनेक कार्यालयों में 46 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं जबकि चार कार्यालयों पर ताले लगे मिले है। उपखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी शकुन्तला चौधरी ने सोमवार सुबह 9.45 पर उपखंड स्तर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश कर्मचारी अपने कार्यालयों में अनुपस्थित थे जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भादरा, ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय भादरा, कार्यालय सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग भादरा एवं कार्यालय सहायक कृषि अधिकारी भादरा के कार्यालय पर सुबह 9.50 तक ताले लगे हुए थे। कार्यालयों में कार्मिकों की अनुपस्थिति व कुछ कार्यालयों के ताले लगे होने को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी द्वारा इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। उपखंड अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में सर्व प्रथम पंचायत समिति भादरा कार्यालय का 9.40 पर निरीक्षण किया गया। जिसमें 25 कर्मचारियों में से 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद 9.45 पर निरीक्षण करने पर नगर पालिका भादरा कार्यालय में 27 कर्मचारियों में से 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार 9.55 पर सार्वजनिक निर्माण विभाग भादरा में 2 कर्मचारियों में से एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। कार्यालय विकास अधिकारी कम कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा )का निरीक्षण करने पर 15 कार्मिकों में से 14 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।जबकि कार्यालय जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भादरा का निरीक्षण करने पर 13 कार्मिकों में से 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। उपखंड अधिकारी के इस औचक निरीक्षण के दौरान कुल 46 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए है।