DESH KI AAWAJ

नसीराबाद के विभिन्न राजकीय कार्योलयो का उपखण्ड अधिकारी यादव ने किया औचक निरीक्षण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। आज गुरुवार को प्रातः कार्यालय समय में उपखण्ड नसीराबाद शहर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण विभिन्न राजकीय कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका जांचने पर पाया गया कि तहसील नसीराबाद में 02 कार्मिक, उपकोषाधिकारी कार्यालय में 01 कार्मिक, राजस्थान पथ परिवहन निगम कार्यालय में ताला लगा पाया गया अर्थात कोई भी कार्मिक उपस्थिति नहीं, अधिशाषी अभियंता कार्यालय, विद्युत विभाग में 03 कार्मिक, सहायक व कनिष्ठ अभियंता, विद्युत विभाग में कुल 14 कार्मिक, राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद में 01 कार्मिक कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। उपखण्ड अधिकारी यादव ने बताया कि विभिन्न राजकीय कार्यालय में कार्यालय प्रातः समय पर समस्त अनुपस्थित अधिकारीगण/कार्मिकों के विरूद्व सुसंगत अनुशासनात्मक कार्यवाही नियमानुसार अमल में लायी जा रही है।

admin
Author: admin