उपखण्डअधिकारीयादवनेनसीराबादनगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव ने शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय नसीराबाद का औचक निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का जांचने पर दो कार्मिकों अनुपस्थित पाए गये। इस बाबत् संबंधित नियंत्रण अधिकारी (अधिशाषी अधिकारी) को संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही नगरपालिका नसीराबाद में स्थित अन्नपूर्णा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण अन्नपूर्णा रसोई में खाना खाने वाले लाभार्थियों की ऑनलाइन पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होने के कारण इस बाबत् अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नसीराबाद को जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। सर्दी के मौसम को देखते हुए रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया गया एवं मुख्य अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद् नसीराबाद को रेन बसेरे को शीतकालीन अवधि को देखते हुए नियमित रूप से चालू रखने बाबत् जरिये पत्र देकर अवगत कराया गया।