दिगम्बर जैन पाठशाला नसीराबाद के विधार्थी हो रहे धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । बाहुबली दिगम्बर जैन पाठशाला नसीराबाद के विद्यार्थियों को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में पूजन कराई गई। पूजन के इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को देव शास्त्र गुरु की पूजन करवाई गई। साथ ही साथ दर्शन पाठ का उच्चारण भी करवाया गया । बड़े हर्ष का विषय है की बाहुबली दिगम्बर जैन डिजिटल पाठशाला का सफलता पूर्वक संचालन नसीराबाद में चल रहा है । पूजन के पश्चात पाठशाला के विद्यार्थी इशिता जैन (बड़जात्या), मानवी जैन (बड़जात्या ) ने मिष्ठान एवं ईनाम बच्चों को जन्मदिन पर वितरण किया। युवराज जैन ने जन्म दिन पर ड्रायफ्रूट्स वितरण किया। इस अवसर पर नवनीत बाकलीवाल, निधि जमोरिया, सोनू सोनी ,सीमा बड़जात्या, नूपुर बाकलीवाल आदि मौजूद थे।


