DESH KI AAWAJ

दयानन्द महाविद्यालय अजमेर के विधार्थियों ने वन्यजीव सप्ताह के तहत बामणियां बालाजी धाम का किया भ्रमण

दयानन्द महाविद्यालय अजमेर के विधार्थियों ने वन्यजीव सप्ताह के तहत बामणियां बालाजी धाम का किया भ्रमण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । वन्यजीव सप्ताह जो कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह को प्रतिवर्ष मनाया जाता है । इस सप्ताह के अन्तर्गत दयानंद महाविद्यालय अजमेर के 75 विधार्थियों का समूह जिसमे एम. एस. सी. व बी. एस. सी. एवं वी. एम.उ. ओ.के विधार्थी भी शामिल थे मगलंवार को भ्रमण पर निकले । यह भ्रमण नसीराबाद क्षेत्र के देरांठू के भटियाणी रोड पर स्थित ऐतिहासिक श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर किया गया । यह एक दिवसीय भ्रमण विज्ञान विभाग के आचार्यों संग किया गया । जिसमे श्री मति सोनिया , डा. संचिता रोज , भीम सिंह सोलंकी , डा. आशा मसीह , लैब असिस्टेंट धीरज भाटी एवं माइकल जैकब साथ थे । इस एतिहासिक स्थान को विधार्थियों ने एक शान्तिप्रिय धार्मिक स्थल है बताया । विधार्थियों ने मन्दिर के पीछे स्थित तालाब क्षेत्र का भ्रमण कर करीब 30 प्रकार के विभिन्न पक्षी व जल जीव देखे । उन्होंने इस स्थान को ओर अधिक सुव्यवस्थित व विकसित किये जानें की बात कही , जिससे आने वाली भावी पीढी ऐसे प्राकृतिक स्थल का लाभ ले सके । यहाँ सभी विधार्थियों ने करीब 4 घन्टे तक प्राकृतिक स्थल व मन्दिर स्थल को देख उत्साहित वह रोमांचित रहे ।

admin
Author: admin