देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने पीसांगन में आयोजित 69 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। कृष्ण केशव कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीसांगन में आयोजित 69 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देराठू के होनहार छात्र निर्मल लोहार ने अंडर 19 आयु वर्ग में 400 मीटर हर्डल दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर स्थानीय विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विद्यार्थी का स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया। कार्यवाहक संस्था प्रधान सुषमा सोनी ने बताया कि संस्था प्रधान नवीन सागर सोनी के मार्गदर्शन व शारीरिक शिक्षक बाबूलाल जाट के सानिध्य में बच्चे ने प्रतियोगिता में भाग लिया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण मोतीलाल, अंजना शर्मा, सीमा जयंत, रुचि अग्रवाल, रीतू देतवाल, सरोज नेहा टेपण, गोरंती मीणा , मो इरफान शहाबुद्दीन, अशोक कुमार, ताराचंद माली, मनोज शर्मा, ज्योति पुरोहित , रवि ,सोनू छिपा, सोनिया मित्तल , शंकर जाट आदि उपस्थित रहे।


