DESH KI AAWAJ

गले से ढाई तोला सोने की उडाई चेन ,पीडित भगवंत यूनिवर्सिटी का छात्र

महिला को लिप्ट देना पडा भारी

गले से ढाई तोला सोने की उडाई चेन ,पीडित भगवंत यूनिवर्सिटी का छात्र

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर में एक युवक को घर जाते समय बीच रास्ते में महिला को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। पीछे बैठी महिला ने गले से ढाई तोला सोने की चेन तोड़ ली। इस बात का पता बाद में चला। पीड़ित भगवंत यूनिवर्सिटी का स्टूडेन्ट है। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शास्त्री नगर दांता नगर निवासी शुभम माली पुत्र मूलचंद माली ने बताया कि वह घर से किसी को बस स्टैण्ड लेने जा रहा था, तब ही जवाहर रंगमच के सामने उपर की ओर महिला खडी थी। उसने लिफ्ट मांगी कि हिल्वी स्कूल तक छोड दो। इसी बीच जवाहर रंगमच से रामभवन के बीच पीछे बैठी महिला ने 25 ग्राम की सोने की चैन काट ली और वह हिल्वी स्कूल उतर गई। फिर जब बस स्टैण्ड पहुंचा तो पता चला कि उसने चेन लूट ली। पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि पुलिस ने अभय कमांड सेन्टर के सीसीटीवी भी चेक किए लेकिन महिला की तस्वीर साफ नहीं है। आस पास के अन्य सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मोईनुदीन को सौंपी है।

admin
Author: admin