सख्त जनसंख्या कानून सभी समस्याओं का समाधान है
सख्त जनसंख्या कानून सभी समस्याओं का समाधान है
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान द्वारा देशभर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर कई प्रदेशों में आंदोलन व यात्राएं कर रहा है । मगंलवार को नसीराबाद में भारत माता यात्रा का स्वागत भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया । भारत माता यात्रा अंबेडकर चौक से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए दूधिया मोहल्ले मे स्थित संत कंवर राम धर्मशाला में एक सभा का आयोजन रखा गया । जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा , भवानी खेड़ा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत , श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी , फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी , प्रदेश संयोजक महेंद्र सिंह मजेवाला , पंचायत राज संयोजक शक्ति सिंह रावत , देहात जिला अध्यक्ष राजा राम पंचारिया , युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिराम बाना ने अपने विचार व्यक्त किए । जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर फाउंडेशन कई प्रदेशों में अपने आंदोलन में यात्राएं कर रहा है । भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष महेश मेहरा ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार से सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की गई है । जनसंख्या ही सभी समस्याओं की जननी है , जनसंख्या से बढ़ता प्रदूषण , भ्रष्टाचार , बेरोजगारी , अपराध व महामारी विकास को निगल रही है । बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए राज्य में पंचायत राज एवं नगरपालिका तथा सरकारी सेवाओं में लागू 1995 के अधिनियम में दो बच्चों का पुराना कानून पूर्णतया समाप्त कर सक्त जनसंख्या कानून लागू करने से सभी समस्याओं का समाधान होगा । बढ़ती जनसंख्या , कम होते संसाधन , बढ़ता प्रदूषण , बेरोजगारी , अपराध , महामारी विकास को निगल रही है । बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए सभी सरकारों को सख्त कदम उठाने चाहिए । जिससे सभी समस्याओं का समाधान हो सके । सरकारों को जाति धर्म व भाषाई बंधनों से ऊपर उठकर देश हित को सर्वोपरि मानते हुए यह कानून सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू करना चाहिए । जनसंख्या नियंत्रण कानून में सख्त दंडात्मक प्रावधान होने चाहिए । जिस देश ने अपने देश की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण किया है वह देश आज प्रगति के पथ की अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं । उक्त कार्यक्रम में भाजपा देहात उपाध्यक्ष सूरजकरण मेघवंशी , भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश बोहरा काली बाबानी , महेश सोदे , छावनी परिषद सदस्य सुशील गदिया , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष धनराज जाटोलिया , युवा मोर्चा देहात मंत्री रोहिताश शर्मा , युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश लखन , शानू शर्मा , परीक्षवर गुस्सर महावीर शर्मा त्रिलोक सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित ।