DESH KI AAWAJ

तिहारी में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति का किया

तिहारी में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति का किया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री नगर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत तिहारी में भीमराव अंबेडकर नवयुवक समिति द्वारा मला शिव मंदिर के पास बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम रखा गया। बाबा रामदेव नवयुवक मंडल समिति के संरक्षक खेमचंद बेरवा ने बताया कि इसके पूर्व बाबा अंबेडकर साहब समिति का गठन समाज बंधुओं द्वारा किया गया था । जिसमे यह निर्णय लिया गया था कि बाबा साहब की मूर्ति अनावरण किया जाए । जिसमे सभी के सहयोग से मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने की । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर एवं भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष के के जोशी तिहारी ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर साहब सामाजिक सरोकार के प्रेरणा स्त्रोत थे। हम सभी को प्रेरणा लिखकर उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शक पर चलना चाहिए।
शिक्षा के क्षेत्र में बाबा साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए, शिक्षा से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए। बाबा साहब और अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाया व प्रत्येक गरीब का ध्यान रखा। हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।
किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गरीबों और शोषित वर्ग की आवाज थे । व
बाबा साहब हमेशा दलितों के उत्थान हेतु संघर्षरत रहते थे । हम सभी को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए,
बाबा साहब हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं।
मंडल अध्यक्ष केके जोशी तिहारी ने कहा कि अंबेडकर साहब किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं है बल्कि हमारे राष्ट्रीय एवं सामाजिक आंदोलन के ऐतिहासिक युग की राष्ट्रीय चेतना का एक नाम है। दलितों गरीबों एवं शोषित वर्ग की एक आवाज बंद कर उभरे। स्वतंत्रता समानता एवम समरसता के पैरोकार अंबेडकर साहब पर देश को गर्व है । हम सभी को बाबा साहब द्वारा दिए गए आदर्शों का पालन करना चाहिए।
श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर द्वारा नवयुवक मंडल समिति के सदस्यों को बाबा साहब की मूर्ति अनावरण पर धन्यवाद आभार जताते हुए शुभकामनाएं दी और बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।
बाबा अंबेडकर साहब की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम पर नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा द्वारा होल एवं बरामदा निर्माण की घोषणा की गई।
पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर द्वारा प्रधान फंड से बैरवा बस्ती में ब्लॉक निर्माण कराने की स्वीकृति घोषणा की गई।
किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक द्वारा अपने निजी फंड से पुस्तकालय निर्माण की अनुशंसा की गई।
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा , किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक , श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी, कांग्रेस नेता हरेंद्र गुर्जर , तिहारी सरपंच लाडा देवी, पदम चौधरी, महेंद्र भाकर, रामधन चौधरी, छीतरमल टेपण, रतनलाल भास्कर, ललित फरवाल, रामचंद्र बेरवा, रंगलाल बेरवा, शोचंद बेरवा, भंवर लाल बेरवा, रामधन फौजी, शैतान बन्ना, रामस्वरुप चौधरी,बसराम भाकर, मिश्री लाल भाकर के साथ बाबा अंबेडकर साहब नवयुवक मंडल समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

admin
Author: admin