श्री कन्या आदर्श विधा मन्दिर नसीराबाद के शिशु वाटिका के भैया/बहिनों को कराया देव दर्शन व वन भ्रमण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। श्री कन्या आदर्श विद्या मंदिर हनुमान चोक नसीराबाद के शिशु वाटिका के भैया/बहिनों को नवरात्रि पर्व के दौरान सोमवार को विधालय की और से देव दर्शन व वन भ्रमण कराया गया। शिशु वाटिका प्रभारी इन्द्रा प्रजापत ने बताया कि इस दौरान शिशु वाटिका के भैया/बहिनों को बामणिया बालाजी धाम मन्दिर, लोहरवाड़ा स्थित वैष्णो देवी मंदिर व बासक बाबा धाम मन्दिर के दर्शन कराया गया। साथ ही बामणिया बालाजी तालाब पर आने वाले देश विदेश के पक्षियों को दिखाकर उनके बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान विधालय की शिशु वाटिका प्रभारी इन्द्रा प्रजापत, रेखा कंवर , सीमा धाबाई, मुस्कान दीदी, सेविका सुनिता ऐरन आदि साथ थी।


