DESH KI AAWAJ

आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि जयंती पर हुआ विशेष आयोजन

आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि जयंती पर हुआ विशेष आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिला धन्वंतरि जयंती पर अजमेर जिला आयुर्वेद विभाग ने आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रम का भव्य आयोजन अतिरिक्त निदेशक कार्यालय, उपनिदेशक कार्यालय, राजकीय आयुर्वेद नर्स/कंपाउंडर प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर, राजकीय आयुष एकीकृत चिकित्सालय एवं शल्य चल चिकित्सा इकाई अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आयुर्वेद नर्स/ कंपाउंडर प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर में स्थित योग सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य में आयुर्वेद नवाचार को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लाभों को जन-जन तक पहुँचाना था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद आयुर्वेदिक औषधियों की भी पूजा की गई। इस शुभ अवसर पर सजना वर्मा और हेमा द्वारा भावपूर्ण धन्वंतरि वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक डा. शिव सिंह (आयुर्वेद विभाग, संभाग अजमेर) ने की और उन्होंने आयुर्वेद दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रभारी उप निदेशक डॉ. हनुमान मीणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आयुर्वेद दिवस और धन्वंतरि जयंती का महत्व समझाया।
प्राचार्य डॉ. रमाकांत शर्मा (राजकीय आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर प्रशिक्षण केंद्र, अजमेर) ने दिनचर्या और ऋतुचर्या के महत्व पर जोर दिया और इसे अपनाने का संदेश दिया। डॉ. निधी लखीवाल (प्रभारी आयुष एकीकृत चिकित्सालय, अजमेर) और डॉ. इंदुबाला (प्रभारी शल्य चल चिकित्सालय, अजमेर) ने आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष शिविरों के आयोजन और जन-जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में अपने विचार व्यक्त किए।विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. राघवेंद्र महर्षि ने आयुर्वेद के बारे में गहन जानकारी दी और चिकित्सा क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किए। डॉ. घनश्याम जोशी ने आयुर्वेद के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने पर जोर दिया और इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम में उक्त कार्यालय एवं अजमेर के सभी अधिकारी , कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया, जिनमें
चिकित्सक संवर्ग में: डॉ. अर्जुन भगवान (सहायक निदेशक), डॉ. विनोद कुमार, डॉ. स्वाति अजमेरा अन्य सम्मानित कर्मचारी: गिरिराज शर्मा, तनुज कुमारी सैनी (कंपाउंडर), सरस्वती नायक (नर्स), विजय पाल (वरिष्ठ सहायक), कमलेश शर्मा (कनिष्ठ सहायक), सत्यनारायण बारी, और रणजीत (परिचारक) थे।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा चौधरी द्वारा किया गया। यह आयोजन न केवल आयुर्वेद के महत्व को उजागर करने का एक सशक्त माध्यम बना, बल्कि आम जनता को स्वास्थ्य एवं समृद्धि की दिशा में प्रेरित करने में सफल रहा।

admin
Author: admin