DESH KI AAWAJ

विशेष क्राईम न्यूज

नसीराबाद के हाऊसिंग बोर्ड के निकट मिला एक व्यक्ति का शव, पुलिस जुटी जांच में

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के नगरपालिका (हाउसिंग बोर्ड) पुलिया के निकट अल सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। शव मिलने की जानकारी मिलने पर
घटनास्थल पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस , सीटी थाना पुलिस सहित पुलिस उपाधीक्षक जरनेल सिंह मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया मर्डर का मामला नजर आ रहा है। वहीं
पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की पहचान राजोशी नाड़ी के बाडिया निवासी मस्तान के रूप में हुई है। जिससे मौके पर राजोशी ग्राम के ग्रामीणों भी पहुंच गये । वहीं पुलिस केस की तहकीकात में लगी हुई है।

admin
Author: admin

13:55