DESH KI AAWAJ

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 से

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 से

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर से आर्हत सूचना के अनुसार व नसीराबाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एस डी एम द्बारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में एक जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं किसी भी प्रकार की अशुद्धि एवं विलोपन कार्यवाही हेतू निर्वाचन आयोग द्वारा तिथियां घोषित की गई है। जिसके अनुसार एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाशन 29 अक्टूबर रहेगा। जिसमें दांवे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक रखी गई है। वहीं मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियो का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के बैठक आयोजित करना एवं सत्यापन करने का कार्य 9 नवम्बर से 23 नवम्बर रखा गया है। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा ।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतू स्थानीय युवा बी एल ओ से सम्पर्क करें।

admin
Author: admin