DESH KI AAWAJ

4 साल के प्रयत्न के बाद भी नहीं मिला समस्या का समाधान

4 साल के प्रयत्न के बाद भी नहीं मिला समस्या का समाधान

विकास अधिकारी के खिलाफ बैठेंगे धरने पर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम बनेवडा में लगातार 4 साल से विभिन्न समस्याओं को लेकर बनेवडा संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा बार-बार प्रशासन में अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं की जा रही है। 4 साल में प्रशासन में अधिकारियों की नाकामियों को देखते हुए बनेवड़ा संघर्ष समिति सदस्य द्वारा घोषणा की है कि अगर 30 नवंबर तक कार्य ग्राम की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बांघसुरी पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठेंगे । वही संघर्ष समिति के सदस्य का कहना है कि 2020 में पंचायत गठन के साथ ही संघर्ष समिति के सदस्य लगातार ग्राम में हो रही समस्याओं व विकास कार्य को लेकर हर बार मांग कर रहे हैं। जिसमें बनेवडा पटवार घर मरम्मत, आंगनवाड़ी मरम्मत, चबूतरा रोड पुलिया मरम्मत, रावत , गुर्जर, श्मशान ब्लॉक रोड मरम्मत , रावत मोहल्ले में नाली निर्माण , राजपूत श्मशान की चार दिवारी, आंगनवाड़ी से तबरा रेला तक सड़क दुरुस्त वहीं 2021 से मकान के पट्टे के लिए ग्रामीण लगा रहे हैं चक्कर । संघर्ष समिति सदस्य लगातार इन समस्याओं को लेकर 4 वर्ष से लगातार प्रशासन को अवगत कराया गया । लेकिन आज तक सुनवाई नही हुई। वही समिति सदस्य द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है । साथ ही 181 पर भी विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत चल रही है । लेकिन अभी तक उसका कोई निस्तारण नहीं किया गया। वही विकास अधिकारी द्वारा गोल-गोल जवाब बनाकर भेजा जा रहा है ना ही सूचना के अधिकार पर कानून के पालन हो रहा है । वही ग्राम विकास अधिकारी ने सूचना के अधिकार के कानून को पंगु बना दिया है। समिति सदस्य ने कहा कि अगर कार्य नहीं हुआ तो विकास अधिकारी के खिलाफ जयपुर मुख्यमंत्री हाउस पर समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिया जाएगा और जन समस्याओं को को लेकर धरने पर बैठेंगे।

admin
Author: admin