सामाजिक सेवा भाव ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य— के के जोशी तिहारी मण्डल अध्यक्ष श्रीनगर
सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत भाजपा श्रीनगर मण्डल के शक्ति केन्द्र बूथ स्तर पर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे— सामाजिक सेवा भाव ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य— के के जोशी तिहारी मण्डल अध्यक्ष श्रीनगर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा एवं नसीराबाद विधायक रामस्वरुप लाम्बा के दिशा निर्देशानुसार गुरुवार को सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम का विमोचन मण्डल अध्यक्ष के के जोशी की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र तिलाना पर किया गया।
मंडल अध्यक्ष जोशी ने बताया कि सामाजिक न्याय पखवाड़ा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा । जिसमे प्रतिदिन कार्यक्रम के दो प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक बनाए गए। प्रथम दिन आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा फल वितरण करते हुए विमोचन किया गया। वही केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत किए गए कार्यक्रम की रूपरेखा अंतिम छोर तक बैठे हुए बूथ स्तर के क्षेत्रवासी के साथ चर्चा की गई। भाजपा श्रीनगर मंडल के बूथ तिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पेड़ पौधे लगाए गए।
जोशी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में सदस्यों को बताया,,
जोशी ने बताया कि सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत भाजपा की प्रत्येक धरातल की इकाई द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का सेवाभाव कार्य करते हुए सामाजिक क्षेत्र के कार्य करेंगे।
सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत मंडल स्तर पर कार्यक्रम के प्रभारी बनाए गए । जिसमें आयुष्मान भारत योजना प्रभारी महेंद्र चौधरी, कन्यालाल आचार्य,
प्रधानमंत्री आवास योजना धर्मेंद्र यादव, शिवजी घासल हर घर नल से जल योजना प्रभारी , हंसराज रावत प्रधानमंत्री किसान योजना , रामस्वरूप चौधरी ज्योतिबा फुले दिवस , महावीर जांगिड़ फ्री कोविड-19 योजना , नाराज चौधरी गरीब कल्याण योजना , पिंटू रेल अंबेडकर जयंती , जितेंद्र देशवाल अनुसूचित जनजाति कल्याण , सुधीर जायसवाल असंगठित श्रमिक , मोहन मेघवंशी वित्तीय समावेश गुरु दिवस , गजेंद्र यादव स्वच्छ भारत मिशन , राहुल रावत पोषण अभियान , नाराज चौधरी आजादी का अमृत महोत्सव , कैप्टन मेवा सिंह रावत को बनाए गए।
7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के समन्वयक मंडल महामंत्री महावीर मेघवंशी एवं संयोजक कमलेश नागर आईटी संयोजक उत्तम सिंह रावत को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी, पवन शर्मा, तिहारी सरपंच सुखपाल चौधरी,तिहारी उपसरपंच घीसा लाल गाणा, रामराज चौधरी, देशरत्न खारोल, हंसराज जांगिड़, निखिल शर्मा, गजेंद्र राव के अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।