DESH KI AAWAJ

विधालय विकास एवं सुसंचालन में एसएमसी और एसडीएमसी एक महत्वपूर्ण अंग है – सोनी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड के ग्राम देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों का क्षमता संवर्धन दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम पंचायत मुखिया सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , स्थानीय संस्था प्रधान नवीन सागर सोनी , महात्मा गांधी विद्यालय संस्था प्रधान अनिल गोयल वह पधारे हुए संभागियों के द्वारा मां शारदे के छायाचित्र पर पुष्प हार चढ़ा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।
प्रशिक्षण में कुल 30 संभागियों ने भाग लिया । समस्त राजकीय विद्यालयों से छः छः सदस्यों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया । जिसमें माता जी का खेड़ा , राताखेड़ा ,महावीर कॉलोनी ,महात्मा गांधी विद्यालय और स्थानीय राजकीय विद्यालय के संभागीय उपस्थित रहे हैं। प्रशिक्षण में स्थानीय संस्था प्रधान नवीन सागर सोनी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु उन्हें स्वयं दक्ष प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया गया है और एक दक्ष प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक मोतीलाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सभी संभागों को एसएमसी एसडीएमसी की विद्यालय में महत्व भूमिका को लेकर यह प्रशिक्षण गया । उक्त प्रशिक्षण दो दिवस 23 व24 दिसम्बर को आयोजित किया गया। जिसमें मॉड्यूल अनुसार संभागियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण की इसी कड़ी में सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी सदस्यों को आशीर्वचन दिया ।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी संभागों को नियमानुसार मानदेय और अल्पाहार कराया गया । समस्त व्यवस्थाओं को लेकर संभागियों ने स्थानीय विद्यालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा करी और खुले मंच पर अपने विचार साझा किए।

admin
Author: admin