देरांठू ग्राम पंचायत में SIR 2.0 की समीक्षा बैठक हुई आयोजित, 80 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। विधानसभा नसीराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत देरांठू में SIR 2.0 अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार राकेश कुमार ने की, जबकि ABDO जमील अहमद सहित BLO क्रमांक 154 से 157 के अधिकारी एवं फील्ड कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक में तहसीलदार राकेश कुमार ने सुपरवाइजर मोतीलाल , BLOs से ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे SIR कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की तथा आवश्यकतानुसार वॉलंटियर सहयोग की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की। ग्राम पंचायत देरांठू में SIR 2.0 के अंतर्गत लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस दौरान पटवारी, ग्राम सेवक, मेट एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय रूप से अभियान में सहभागी रहे। अधिकारियों ने शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने और गुणवत्तापूर्ण डेटा संकलन पर विशेष बल दिया।


