नसीराबाद की सिंधु विकास समिति ने शहीद हेमू कालानी का मनाया बलिदान दिवस
नसीराबाद की सिंधु विकास समिति ने शहीद हेमू कालानी का मनाया बलिदान दिवस
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद सिंधु विकास समिति द्वारा शुक्रवार शाम को अमर शहीद हेमू कालानी का शहीद दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया । सिंधी समाज के अमर शहीद हेमू कालानी का 79वां शहीद दिवस था । इस शहीदी दिवस को धूमधाम के साथ मनाने का संकल्प लेने वाले सिंधु विकास समिति के दर्जनों युवाओ ने फ्रार्म जी चौक स्थित शहीद स्मारक पर दीपदान व शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीद हेमू कालानी के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । सिंधु विकास समिति के कार्यकर्त्ताओं का कहना था की , हिन्दुतान की आजादी के लिए शहीद हेमू कालानी का अपना एक अनुपम और अनूठा योगदान रहा है । शहीद स्मारक पर सिंधु विकास समिति के तत्वाधान मे शहर के गणमान्य लोगो ने भी दीपदान व हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किऐ और भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जब तक सूरज चाँद रहेगा जैसे नारे लगाए । कार्यक्रम मे सुशील गदिया, अजय गौड, नगरपालिका पार्षद सुभाष सांखला,सतीश परचे,कमल लोगवानी, गिरीश गोविन्दानी,कमल मेहरा, महेन्द्र पथरिया,अनूप पारचे, संदीप अग्रवाल , विक्रम मेहरा, मूलचंद खटवानी,नरेश परमानदानी,लक्ष्मण दास फुलवानी, अशोक चन्दानी,विनोद परवानी, निर्मल मित्तल, रोहित खेराजानी, मनोज फुलवानी, मुकेश संगतानी , हितेश टेवानी,रोहित पहलवानी, राजेश खींची, दिलीप भोजवानी,खेमचंद,आदि उपस्थित थे ।