श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद की बैठक हुई आहुत
श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद की बैठक हुई आहुत
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद की बैठक गुरुवार को श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर संरक्षक राधेश्याम वैष्णव दिलवाडा की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में समिति के आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। साथ ही जनवरी माह में आने वाली रामानंदाचार्य जयंती को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस संदर्भ में आगामी बैठक 10 जनवरी को रखने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में देरांठू पत्रकार विमला देवी वैष्णव के कार्यालय में असामाजिक तत्वों द्बारा की गई आगजनी का अभी तक खुलासा नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया व शीघ्र खुलासा नहीं होने पर पूरे अजमेर जिला वैष्णव समाज समितियों द्बारा जिला कलेक्टर व पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में रामस्वरूप वैष्णव दिलवाडी, अध्यक्ष बजरंग वैष्णव बहेड़ा, कैलाश वैष्णव नान्दला, आनन्दीलाल वैष्णव, मुकेश वैष्णव, राजेश वैष्णव , सुरेन्द्र वैष्णव देवमुरारी, सुरेन्द्र वैष्णव, बन्टी वैष्णव देरांठू, चमन वैष्णव मंडियानी आदि उपस्थित थे।