DESH KI AAWAJ

श्री वैष्णव बैरागी समाज केकड़ी ने सिद्धि विनायक को दिया आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण, भामाशाहों का बढ़-चढ़कर मिल रहा है सहयोग

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री वैष्णव बैरागी (च.स.) छात्रावास शैक्षणिक संस्थान, केकड़ी के तत्वावधान में 1 मई 2026 को आयोजित होने वाले आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में बुधवार , 21 जनवरी को रामस्वरूप वैष्णव चौसला की अध्यक्षता में विघ्नहर्ता श्री सिद्धिविनायक गणेश महाराज एवं हनुमानजी महाराज को विधिवत रूप से सम्मेलन की निमंत्रण पत्रिका अर्पित की गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्मेलन के सफल आयोजन की मंगलकामना की गई। निमंत्रण पत्रिका भेंट करते समय छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव, सचिव रामधन वैष्णव (शेषपुरा), उपाध्यक्ष रामगोपाल वैष्णव (गुलगांव), रामजी वैष्णव (गुलाबपुरा), मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव, महावीर वैष्णव, रामजस वैष्णव, गौतम वैष्णव,प्रदीप वैष्णव, गोविन्द वैष्णव, कालूजी वैष्णव, धनराज वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव सहित क्षेत्र के अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे। इसी दरमियान समिति के मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वैष्णव बैरागी (च.स.) छात्रावास शैक्षणिक संस्थान, केकड़ी के तत्वावधान में आगामी 1 मई 2026 को आयोजित होने वाले प्रथम आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के भामाशाहों द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में कई भामाशाहों ने सम्मेलन को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण सहयोग की घोषणाएं की हैं।
सम्मेलन के लिए संपूर्ण भोजन व्यवस्था हेतु आवश्यक सामग्री—बेसन, दाल, चना, देसी घी, आटा, बेसन, शक्कर, तेल एवं समस्त मसालों का सहयोग एक गुप्त सज्जन द्वारा प्रदान किया गया है। समिति की ओर से गुप्त भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसी क्रम में बद्रीलाल वैष्णव (लक्ष्मीपुरा) द्वारा समिति को बड़ी बेस, सासू छाबड़ा मोड़, तुर्रा, कलंगी, साफा एवं घर-जोड़ा सप्रेम भेंट किया गया। योगेंद्र वैष्णव, अध्यक्ष, शाहपुरा (भीलवाड़ा) की ओर से सम्मेलन में शामिल सभी वरों के लिए 11 सफारी सूट का कपड़ा प्रदान करने की घोषणा की गई, खेमराज त्यागी वरिष्ठ अध्यापक, निवाई द्वारा सभी वर-वधुओं को हाथ घड़ी भेंट करने की घोषणा की गई। समिति की ओर से त्यागी द्वारा 22 घड़ियां देने के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसके अतिरिक्त अशोक वैष्णव, बनेडिया (सवाई माधोपुर) की ओर से समिति को 11 बाटी ओवन सप्रेम भेंट किए गए।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि भामाशाहों का यह सहयोग समाज में सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण है। समाज भामाशाहों द्वारा अभी आर्थिक सहयोग और। सामग्री का सहयोग जाती है ।ऐसे सहयोग से यह सामूहिक विवाह सम्मेलन निश्चित रूप से भव्य, सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायक बनेगा।

admin
Author: admin