DESH KI AAWAJ

श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर शारदीय नवरात्रि पर चल रहा है अखण्ड रामायण पाठ , प्रतिदिन चढ़ता है विशेष चौला

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर शारदीय नवरात्रि पर्व पर अखण्ड रामायण पाठ चल रहा है। पुजारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि इस पर्व के दौरान बालाजी महाराज के प्रतिदिन अलग अलग चौला चढ़ाकर फुलों से श्रृंगार किया जा रहा है । बालाजी के पुजारीयो द्बारा प्रतिदिन सांय को सामुहिक आरती के पश्चात एक घण्टे तक संगीतमय स्तुति की जाती है। भक्त गण नवरात्रि में प्रतिदिन बालाजी की झांकी व श्रृंगार के दर्शन करने हेतु पधारे रहे हैं । दर्शन करते हेतू देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

admin
Author: admin