DESH KI AAWAJ

निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय परिसर के पास कुड़ा -कचरा डालने पर एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं ने रोके न.पा.के कचरा वाहन

निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय परिसर के पास कुड़ा -कचरा डालने पर एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं ने रोके न.पा.के कचरा वाहन

एक बार फिर मिला आश्वासन
-नियामत जमाला-
भादरा,23 सितंबर / भादरा में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय परिसर के पास नगर पालिका द्वारा कुड़ा कचरा डालने से नाराज एस.एस.आई. कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वहाँ कुड़ा – कचरा डालने आए नगर पालिका के वाहनों को रोक कर वहाँ कुड़ा -कचरा नहीं डालने दिया एवं वहाँ से तत्काल कुड़ा – कचरा उठवाकर सफाई कराने की मांग की है। एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं का विरोध व निर्माणाधीन महाविद्यालय परिसर के नजदीक कुड़ा -कचरा न डालने की मांग के चलते बाद में वहाँ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी गुरदीप सिंह व सफाई निरीक्षक सुनील कुमार पहुंचे और एस.एफ.आई.कार्यकर्ताओं को उन्होंने शुक्रवार से वहाँ सफाई कराने एवं 5 दिन में पूर्णतया सफाई कराने का सफाई निरीक्षक का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद एस.एफ.आई.कार्यकर्ता माने। इस दौरान एस.एफ.आई. जिला महासचिव रोहतास लोर, तहसील अध्यक्ष अनीश खान, जिला उपाध्यक्ष पवन डूंगराना, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कवि लांबा, मिंकू लखोटिया आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। एस.एफ.आई.कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि कार्यकर्ताओं ने इससे पूर्व भी इस मांग को लेकर 14 सितंबर को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था तब अधिशाषी अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि आगे से वहाँ कुड़ा- कचरा नहीं डाला जाएगा और पहले से डाले गए कुड़ा -कचरा को 10 दिनों के अंदर नष्ट कर दिया जाएगा। एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि इस आश्वासन के बाद भी अभी तक कुड़ा कचरा उठाने के लिए नगर पालिका ने कोई कदम नहीं उठाया हैं जबकि 10 दिन की समय सीमा समाप्त होने को है। कार्यकर्ताओं के अनुसार निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के पास कुड़ा -कचरा डालने से आने वाले समय में राजकीय महाविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा एवं खुले में डाले जा रहे इस कुड़ा कचरा से महामारी फैलने की आशंका भी बनी रहेगी।

admin
Author: admin