DESH KI AAWAJ

हर्षोल्लास के साथ देशभर में सीरवी समाज मना रहा है भादवी महोत्सव


पत्रकार लक्ष्मण लाल बगड़ी नगर सोजत
हर्षोल्लास के साथ देशभर में सीरवी समाज मना रहा है भादवी महोत्सव
सीरवी समाज की आराध्य देवी मां श्री आईजी का आज 607 वें अवतरण दिवस पर देश भर में स्थित माताजी की सभी मंदिरों (बढ़ेरो) रात्रि भजन संध्या के शुभारंभ के साथ भादवी महोत्सव का आगाज हुवा सभी मंदिरों में आज माताजी के भक्तों का कतारे लगी हुई है साथ ही पूजा पाठ ,कीर्तन एवं महाप्रसादी का आयोजन हो रहा है
मुख्य धाम बिलाड़ा में सुबह से ही भक्तों का मेला शुरू

admin
Author: admin