हर्षोल्लास के साथ देशभर में सीरवी समाज मना रहा है भादवी महोत्सव
पत्रकार लक्ष्मण लाल बगड़ी नगर सोजत
हर्षोल्लास के साथ देशभर में सीरवी समाज मना रहा है भादवी महोत्सव
सीरवी समाज की आराध्य देवी मां श्री आईजी का आज 607 वें अवतरण दिवस पर देश भर में स्थित माताजी की सभी मंदिरों (बढ़ेरो) रात्रि भजन संध्या के शुभारंभ के साथ भादवी महोत्सव का आगाज हुवा सभी मंदिरों में आज माताजी के भक्तों का कतारे लगी हुई है साथ ही पूजा पाठ ,कीर्तन एवं महाप्रसादी का आयोजन हो रहा है
मुख्य धाम बिलाड़ा में सुबह से ही भक्तों का मेला शुरू