DESH KI AAWAJ

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लॉक श्रीनगर द्वारा महिलाओं को आत्म सुरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लॉक श्रीनगर द्वारा महिलाओं को आत्म सुरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद क्लस्टर सिलोरा मे राजीविका से जुड़ी महिलाओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंचायत समिति श्रीनगर में किया गया । प्रशिक्षण का उद्देश्य आत्म सुरक्षा करना । जिसमे महिलाओं को स्वय की सहायता के लिए श्रीमती प्रेरणा कुमावत, राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । जिसमे महिलाओं को बताया गया की आपको अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप स्वय की रक्षा केसै कर सकते है । प्रशिक्षण के शिविर में विभिन्न गांवों की राजीविका के स्वय सहायता समूह की करीब 100 महिलाओं ने भाग लिया , साथ ही जेंडर अभियान के तहत ब्लॉक परियोजना प्रबधक विजय कुमावत ने जेंडर अभियान के तहत जेडर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रैली निकाली गई । जिसमे रामेश्वरी देवी, पूजा राजपूत, बबली कंवर, किस्मत कंवर, निशा गुर्जर, मोना गुर्जर, संपत कंवर आदि उपस्थित थी ।

admin
Author: admin