मोदी की सभा स्थल को सुरक्षा घेरे मे लिया, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर, संदिग्धों पर होगी तुरन्त कार्यवाही
प्रधानमंत्री मोदी विजिट को लेकर अजमेर मे प्रशासन अलर्ट
मोदी की सभा स्थल को सुरक्षा घेरे मे लिया, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर, संदिग्धों पर होगी तुरन्त कार्यवाही
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर प्रस्तावित यात्रा में जनसभा को देखते हुए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां और जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार सभा स्थल व आसपास का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही है। भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से अजमेर आए अधिकारियों ने हेलीपैड को भी चेक किया था। इसके साथ ही पुष्कर सहित आसपास के क्षेत्र में भी हेलीकॉप्टर से अधिकारियों ने करीब 2 घंटे तक अच्छे से निरीक्षण किया। हवाई निरीक्षण के बाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सभा स्थल के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री कायड़ विश्राम स्थली में 31 मई को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसलिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से अजमेर आए हुए एसपीजी अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने अब कायड़ विश्राम स्थली को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया है। वहां कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी अपना पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश दिया जा रहा है। सभी गेट पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। हर 3 घंटे में ही ड्यूटी बदल रही है, जिससे गेट पर तैनात जवान थकान होने का बहाना ना बनाएं और सुरक्षा में जरा भी चूक ना हो पाए। विश्राम स्थली में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की आईडी चेक करने के साथ ही उनका रजिस्टर में भी नाम पता सहित मोबाइल में वाहन नंबर भी नोट किया जा रहा है। विश्राम स्थली के गेट के अलावा चारों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
6 हजार जवान तैनात होंगे
पीएम मोदी की सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजस्थान के अन्य जिलों से करीब 5 से 6 हजार जवानों का पुलिस जाब्ता अजमेर पहुंच गया है। एसपीजी के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों द्वारा भी उन्हें फीडबैक दिया गया। हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। गेट पर ही पुलिस के जवानों का टेंट लगाकर चेकपोस्ट बना दी गई है, जहां से बिना अनुमति कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है।
संदिग्धों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के आदेश
एसपीजी के अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी विश्राम स्थली में या उसके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसे तुरंत दस्तयाब कर लें। उससे पूछताछ में संतुष्ट होने पर छोड़ा जाए, जरा भी मन में डाउट हो तो अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करें।