DESH KI AAWAJ

एसडीम ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

एसडीम ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

निवाज नगर के स्कूल में तीन अध्यापक मिले गैरहाजिर

रिपोर्टर – भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज

एसडीएम मनोज कुमार ने आज जिला के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन अध्यापक गैरहाजिर मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों को लिखने के निर्देश दिए हैं।

एसडीम आज सुबह लगभग 9 बजे विभिन्न स्कूलों का दौरा करने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने नसीबपुर, निवाज नगर, धरसूं तथा सिलारपुर मेहता के राजकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सभी स्कूलों के इंचार्ज को निर्देश दिए कि स्कूलों में साफ-सफाई की और बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पूरा स्टाफ सही समय पर आना चाहिए। अगर कहीं भी कोई स्टाफ सदस्य बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाए।

इस औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निवाज नगर के राजकीय स्कूल में 3 अध्यापक गैरहाजिर मिले। इन तीनों के खिलाफ उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाए।

एसडीएम ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। भविष्य में भी जिला में इसी तरह उनका औचक निरीक्षण जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिसको जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाना चाहिए। कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

admin
Author: admin