DESH KI AAWAJ

स्काउट गाइड नसीराबाद द्बारा जल सेवा शिविर का किया शुभारम्भ

स्काउट गाइड नसीराबाद द्बारा जल सेवा शिविर का किया शुभारम्भ

जल सेवा 3 मई से 15 मई तक रहेगी जारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नसीराबाद के तत्वधान में आज 3 मई को रेलवे स्टेशन नसीराबाद में स्काउट गाइड द्वारा जल सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। यह जल सेवा शिविर 3 मई से 15 मई तक जारी रहेगी । जल सेवा का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर राकेश कटारा द्वारा किया गया । स्थानीय संघ सचिव उषा विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड द्वारा सेवा की गई। जल सेवा शिविर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कटारा द्वारा स्काउट गाइड को सेवा के महत्व के बारे में बताया गया, उन्होंने कहा गर्मियों में परिंडा अभियान व गर्मियों में पेड़ पौधों की सार संभाल को करने के लिए स्काउट गाइड को सेवाएं हेतू प्रेरित किया गया । सेवा शिविर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद, हुकुमचंद पब्लिक स्कूल दाता वीर, संत मार्टिन पब्लिक स्कूल नांदला के स्काउट गाइडो ने भाग लिया। इस अवसर पर ACBEO नरेश जारवाल, बालिका स्कूल नसीराबाद प्रधानाचार्य सूरज देवी चौहान, सहायक सचिव बालमुकुंद शर्मा, रोवल लीडर राम कुमावत, गाइड कैप्टन स्नेह लता मकवाना , गाइड कैप्टन सावित्री शर्मा, स्काउटर प्रभाकर वशिष्ठ, समाजसेवी प्रदीप जिंदल एजाज अहमद इमरान खान आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin