पैसों की बचत- इन टिप्स से करिए हजारों रुपये की मासिक बचत
पैसों की बचत- इन टिप्स से करिए हजारों रुपये की मासिक बचत
@ सुखराम मीणा / दिव्यांग जगत
अलवर- बिजली के बिल से परेशान हैं तो आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है। आप अपना बिजली का बिल कम कैसे करें। हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ तरीकें तो जानिए कैसे बिजली की बचत करके, हजारों रुपये की मासिक बचत कर रोजमर्रा की जिंदगी को खुशहाल बनाया जा सकता है-
बिजली बिल कम करने की कहानी, दिव्यांग जगत पत्रिका की जुबानी-
तरीका-1.
अपने घर में इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को पावर एक्स्टेंशन कार्ड से जोड़कर इस्तेमाल में लाएं। हां ध्यान रखें कि रात को सोते समय उस बंद करके ही सोएं नहीं तो कंप्यूटर, प्रिंटर, टीवी, डीवीडी प्लेयर आपकी बिजली के बिल को बढ़ा देंगे।
तरीका-2.
बिजली बचाने के सबसे आसान तरीकों में से एक सामान्य बल्ब की जगह पर कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप यानी सीएफएल का इस्तेमाल है। सीएफएल बल्ब 80 फीसदी कम बिजली का इस्तेमाल करता है। 10 से 15 गुना ज्यादा भी चल सकता है।
तरीका-3.
तीसरा तरीका यह हो सकता है कि आप पानी गर्म करने के लिए वॉटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने वॉटर हीटर या हीटर का तापमान 48 डिग्री पर ही सेट करके रखें।
तरीका-4.
जानकार बताते हैं कि फ्रीज को खाली न छोड़ें। फ्रीजर में ताजी सब्जियां और सामान रखें। फ्रीज को नॉर्मल मॉड पर ही चलाएं।
तरीका- 5.
पुरानी खिड़की की जगह कम ऊर्जा इस्तेमाल करने वाली खिड़की लगाना महंगा साबित हो सकता है। एक सस्ता विकल्प है सौर फिल्म का। खिड़की पर सौर फिल्म लगाना आसान है। इससे बिजली के बिल में गिरावट आएगी।
तरीका- 6.
अगली बार वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए डाले तो यह ध्यान रखना जरूरी है कि वॉशिंग मशीन की क्षमता के हिसाब से ही उसमें कपड़े हों। यानी कम कपड़े धोने के बजाय एकमुश्त धुलाई करें।
तरीका-7.
बत्ती जलती हुई कभी न छोड़ें। या जब कभी कमरे से बाहर जाएं तो पंखे और लाइट का स्विच बंद करके ही निकलें। या रात को सोते समय ज्यादातर लाइट बंद कर दें। इससे काफी बचत होगी।
कुछ अन्य सामान्य तरीके बिजली का बिल बचाने के-
फाइव स्टार एसी का करे स्तेमाल-
सबसे पहले तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कम रेटिंग वाले AC ज्यादा बिजली की खपत करता है। अगर आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाले AC को ही खरीदें, क्योंकि इससे एनर्जी की सेविंग होती है। वहीं आपको हमेशा एलईडी लाइट का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इससे भी बिजली की खपत कम की जा सकती है।
पंखे का करे इस्तेमाल-
गर्मियों के मौसम में आपको एसी से ज्यादा सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इनके इस्तेमाल पर 30 पैसे प्रति घंटे का खर्च होता है। जबकि एसी के इस्तेमाल पर 10 रुपये प्रति घंटे का खर्च होता है। अगर आपको एसी इस्तेमाल करना है तो 25 डिग्री पर ही इस्तेमाल करें। इस प्रकार आप बिजली की खपत कम कर पाएंगे। वहीं जब भी एसी का इस्तेमाल करें तो उस कमरे के खिड़की और दरवाजों को बंद रखें ताकि कूलिंग ज्यादा बरकरार रहे।
ध्यान रखने योग्य बाते-
- अगर आप फ्रिज के ऊपर माइक्रोवेव रखते हैं तो ऐसा बिलकुल भी न करें। इससे बिजली की खपत बढ़ती है।
- फ्रिज को डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखना चाहिए।
- फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पूरी जगह देनी चाहिए।
- गर्म खाने को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। खाने को पहले उसे ठंडा होने दीजिए और फिर फ्रिज में रखिए।
- कंप्यूटर और टीवी चलाने के बाद पावर ऑफ करना न भूलें। मॉनीटर को स्पीड मोड में रखें।
- फोन और कैमरा चार्जर इस्तेमाल करने के बाद प्लग से निकालें। प्लग इन रहने पर बिजली का इस्तेमाल होता रहता है।
- सादा बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का प्रयोग करे, जिससे आपका बिजली का बिल 80 फीसदी तक कम हो जायेगा!
संकलनकर्ता-
सुखराम मीणा
दिव्यांग जगत- अलवर