सराना पुलिस ने दुसरे दिन खेली होली ,थाना पर जमकर उडे अबीर गुलाल
सराना पुलिस ने दुसरे दिन खेली होली ,थाना पर जमकर उडे अबीर गुलाल
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । होली पर गावो की सुरक्षा मुकम्मल करने वाले पुलिस कर्मियों ने दूसरे दिन शनिवार को होली खेली। सराना थाना अधिकार लक्ष्मण सिंह राजावत के सानिध्य मे पुलिस थाना में जमकर अबीर-गुलाल उड़े। होली के दूसरे दिन सराना में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली । थाना में गुलाल रंग उड़ाया गया और पुलिसकर्मी डीजे की धुन पर डांस करते हुए नजर आए । खाकी पहने पुलिसकर्मियों को होली खेलते देख लोग हैरान भी हुए और पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने ठुमके भी लगाए । दरअसल राजस्थान पुलिस हमेशा होली और दूसरे त्योहारों पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में तैनात रहती है । जिससे सिपाही और पुलिस के दूसरे अधिकारी अपने परिवार वालों के साथ त्यौहार नहीं मना पाते । यही कारण है कि होली के दूसरे दिन ही पुलिसकर्मियों को होली खेलने का मोका मिलति है । पुलिसकर्मियों ने फिल्म गीतों पर किया डांस किया । रंगे बरसे भींगे चुनरवाली, बलम पिचकारी जो तूने मूझे मारी समेत अन्य होली के गानों पर पुलिस कर्मियों ने अपने डांस का जौहर दिखाया।शुक्रवार रात को अधिकारियों ने निर्णय ले लिया था कि शनिवार को पुलिस की होली मनाई जायेगी । जिसमे हेड कांस्टेबल शिवचरण मीणा,नारायण , नंदलाल, कांस्टेबल रणजोध, जीवराज ,प्रदीप, गिरधारी, राजेंद्र, सरदार, अजय , शिवलाल, प्यारेलाल , नरेश मेघवंशी रामधन ,मंसाराम आदि लोगों ने होली खेल थाना परिसर में ही आनंद लिया ।