DESH KI AAWAJ

वेतन सवा लाख के साथ, 15 हजार का बोनस प्रतिमाह

भारत के भवन निर्माण श्रमिकों की इजराइल मे मांग

वेतन सवा लाख के साथ, 15 हजार का बोनस प्रतिमाह

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत सरकार द्वारा भवन निर्माण श्रमिकों के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत इजराइल में सुरक्षित स्थान पर बिल्डिंग (भवन ) निर्माण से सम्बन्धित कार्य करने वाले श्रमिक – राजमिस्त्री , टाईल्स कारीगर , शटरिंग कारीगर तथा जाल बनाने वाले कारीगर आदि के कार्यों हेतू भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करायें जाने हेतू आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। सहायक श्रमायुक्त लखनऊ शिप्रा चतुर्वेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आवेदन करने वाले श्रमिकों को में से उक्त श्रमिक इस चार कार्यों में से एक किसी भी कार्य में निपुण होना चाहिए । साथ ही कुछ शर्तें बताई गई है , जिसमें श्रमिक का पासपोर्ट बना हुआ हो , जिसका नहीं बना हुआ तो वो तत्काल पासपोर्ट बनवाये । साथ ही श्रमिक को वहां एक वर्ष तथा अधिकतम 5 वर्ष तक सेवा वहां देना अनिवार्य है । श्रमिक को अंग्रेजी भाषा को समझने, बोलने के साथ पढ़ने का ज्ञान भी होना आवश्यक है । श्रमिक अथवा श्रमिक के परिवार में से कभी कोई इजराइल में कार्य किया नहीं होना चाहिए । श्रमिक को वहां प्रतिमाह 1,25000 रुपए के लगभग वेतन देने के साथ श्रमिक को 15000 रुपए प्रतिमाह बोनस फण्ड के रूप में दिया जायेगा , जो कम्पनी के खाते में जमा रहेगा , जो कार्य सम्पाप्ति पर वापस होगा । श्रमिक को आने जाने का व्यय स्वयं को वहन करना होगा । श्रमिक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। श्रमिक को कम से कम 3 वर्ष कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है।
इच्छुक श्रमिक उपरोक्त सूचनाओं के साथ श्रम विभाग लखनऊ के कार्यलय अपर श्रमायुक्त, 23 ए.पी. सेन रोड लखनऊ में तत्काल सम्पर्क कर सकते है ।

admin
Author: admin