DESH KI AAWAJ

राम मन्दिर भूमि पूजन वर्षगांठ पर भटियाणी मे निकली भगवा रैली

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत / अजमेर

अजमेर-अयोध्या मे श्री राम मन्दिर भूमि पूजन की 5 अगस्त को वर्ष गाठ पर नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम भटियाणी मे विश्व हिन्द परिषद के तत्वावधान मे एक भव्य भगवा जुलुस निकाला गया । बजरंग दल के घीसालाल वैष्णव ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि के नीव शिला पूजन के उपलक्ष्य मे विश्व हिन्दू परिषद के साथ ग्रामीण युवको , महिलाओं ने हाथो मे भगवा झण्डे लेकर साथ मे भगवान राम के प्रसंग की कई तरह की झाकियां सजाकर गाजे बाजे के साथ जूलूस निकाला । जूलूस शाम 7 बजे निकला जो ग्राम के बालाजी मंदिर से होकर ग्राम के सभी मोहल्लों से होता हुआ वापस रात 11 बजे बालाजी मन्दिर पहुंचा । जूलूस मे ग्रामीण महिलाओं ने बढ चढकर भाग लिया । व जय श्री राम की जय लगाते व नाचते हुए ग्रामीण महिलाओं ने भी राम शिला पूजन की खुशियां मनाई । कार्यक्रम में सत्यनारायण वैष्णव , रमेश वैष्णव , नन्द किशोर , शिवप्रकाश वैष्णव , हंसराज चोधरी , सुनिल चोधरी , प्रधान कारवाल , पवन वैष्णव , रामचन्द्र गियाड , जसराज गियाड , गोपाल खटाला , प्रदीप , पप्पू गुर्जर , ओमप्रकाश गुर्जर सहित सैकड़ो ग्रामीण पुरुषों , युवको व महिलाओं ने उपस्थिती दी ।

admin
Author: admin