DESH KI AAWAJ

श्री नगर में सपंन्न हुई ग्रामीण पत्रकारों की बैठक

श्री नगर में सपंन्न हुई ग्रामीण पत्रकारों की बैठक

ग्रामीण पत्रकार समिति ने किया 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा का सम्मान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के श्री नगर में शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार पूरणमल उदय की अध्यक्षता में ग्रामीण पत्रकार की जिला समिति के साथ उपखण्ड के अध्यक्षों व नसीराबाद उपखण्ड की बैठक रखी गई । उक्त बैठक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की समीक्षा, आय व्यय का ब्यौरा, बैठकों में पत्रकारों की उपस्थिति पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए।
मुख्यतः बैठक में जिला व जिले के सभी उपखण्ड के लिए ग्रामीण पत्रकार समिति कार्यालय के भूखण्ड आवंटन के लिए बैठक में उपस्थित एसडीएम को निवेदन किया गया । बैठक में ग्रामीण पत्रकार समिति ने श्री नगर की एक बालिका टीना को भी जिसने 12 वीं में सर्वाधिक 85% अंक प्राप्त किये सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्य व विशिष्ट अतिथि सरपंच श्री नगर दिलीप राठी, जन सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जीवराज जाट,जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत, उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार भंवर लाल सेन, पूर्व सरपंच रामकरण यादव, सुनीता यादव, महंत गोविंद नाथ, एसएचओ गनपत सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री महावीर भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर बैठक में जीपीस के जिला पदाधिकारी राजेश वर्मा, पप्पू सिंह राठौड़, घनश्याम दास, जीवराज प्रजापत, उपखण्ड अध्यक्षों में विजय पराशर, सत्यनारायण लक्षकार, घनश्याम सिंह राठौड़, सत्यनारायण वैष्णव, इक़रामुद्दीन देशवाली, मुकेश वैष्णव , बालकिशन वैष्णव, मनोज शर्मा, जगदीश जाट, गिरधारी प्रजापत और जितेंद्र उदय भी मौजूद रहे । मंच संचालन जिला जीपीस के सचिव राजेश वर्मा ने किया।

admin
Author: admin