शक्ति पीठ बीड वाली माताजी मन्दिर पर ग्रामीण पत्रकार समिति ने मनाया होली स्नेह मिलन, कार्यक्रम में किया शहीदों को नमन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित शक्ति पीठ बीड़ा वाली माता जी के प्रांगण में ग्रामीण पत्रकार समिति, नसीराबाद उपखंड द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक चेतन एवं ग्रामीण पत्रकार समिति नसीराबाद उपखंड के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को शक्ति पीठ परिसर में शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान देश की आज़ादी में शहीदों के योगदान को याद किया गया तथा उनके बलिदान और संघर्ष की गाथाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर स्थानीय वरिष्ठ नागरिक ठाकुर पदम सिंह ने बीड़ा वाली माता जी के मंदिर का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व बताया। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन पत्थर पर अंकित माता जी के चरणों और तलवार के चमत्कारी निशान दिखाए, जिससे भक्तों की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हुई है।
रंगों के साथ मनाई गई होली की खुशी
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उपस्थित पत्रकारों ने होली मिलन समारोह में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्मा ने कहा कि जल्द ही पत्रकारों के लिए एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पत्रकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में पत्रकार राजेश वर्मा, पुरणमल उदय, मुकेश वैष्णव, रघुनंदन पारीक, तारा सिंह रावत, राहुल वर्मा, जितेंद्र सिंह राठौड़, चेतन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन भव्य होली मिलन और रंगों की मस्ती के साथ हुआ, जिसमें सभी ने आनंदपूर्वक भाग लिया।
