DESH KI AAWAJ

मारपीट के प्रकरण में रुपनगढ सरपंच को किया गिरफ्तार

मारपीट के प्रकरण में रुपनगढ सरपंच को किया गिरफ्तार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जमीन पर जबरन जेसीबी चलाने व मना करने पर मारपीट करने वाले वांछित आरोपी रुपनगढ सरपंच को रुपनगढ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
रुपनगढ निवासी किशन खटीक ने 31 अक्टूबर 2023 को रुपनगढ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसकी रुपनगढ में जमीन है । जिस पर सरपंच इकबाल छिपा (50 ) पुत्र सफी मोहम्मद ने उसकी जमीन पर जबरन जेसीबी मशीन चलाकर कब्जा करने लगे । मना करने पर आरोपी गणों ने उसे जाति सूचक गालियां निकाल कर मारपीट कर चोटे पहुंचाई । जिस पर रुपनगढ पुलिस थानाधिकारी भवंरसिह राव ने इस प्रकरण में गम्भीरता एवं अपराध की प्रकृति अनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बन्धित होने के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर दीपक शर्मा के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत किशनगढ़ ग्रामीण उमेश गौतम ( आर पी एस ) द्बारा थानाधिकारी भवंरसिह राव पुलिस थाना रुपनगढ के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर वांछित आरोपी इकबाल छिपा को डिटेन कर प्रकरण में अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल नवरत्न, कांस्टेबल रतनलाल, कांस्टेबल मोहन सारण , कांस्टेबल प्रदीप व कांस्टेबल राजेश कुमार का सहयोग रहा।

admin
Author: admin