DESH KI AAWAJ

मांगलियावास थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन गहने व पैसे लेकर हुई फरार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक लुटेरी दुल्हन शादी के दुसरे दिन ही पैसे व गहने लेकर फरार हो गई। नव नवेली दुल्हन द्बारा पति से मांगलियावास घूमने की मांग पर पति पत्नी को लेकर पहुंचा था । पति मोटरसाइकिल खड़ी कर पाता , पत्नी वहां पहले से खड़ी मारुति कार में बैठकर फरार हो गई। दुल्हन अपने साथ ढाई सौ ग्राम चांदी की पायजेब सहित 25000 नगद लेकर चंपत हो गई। परिजनों ने दलाल भगवानपुर पीसांगन निवासी किशोर कुमार शर्मा से संपर्क किया तो दलाल नहीं दे रहा है संतुष्टि पूर्ण जवाब, शादी से पहले 400000 में हुई थी डील, दलाल ने डेढ़ लाख रुपए लिए शादी से पहले घर खर्च के लिए और बाकी रकम भी अलग-अलग किस्तों में, पीड़ित के परिवार में मौत हो जाने के कारण नहीं कर सका कानूनी कार्यवाही, गुरुवार को मांगलियावास थाने में लुटेरी दुल्हन और दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की जाएगी कार्यवाही की मिल रही है जानकारी।

admin
Author: admin